scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशदेश में कोरोनावायरस से अब तक 9 मौत, 500 मामले और 560 जिलों में लॉकडाउन, पर शेयर मार्केट उछला

देश में कोरोनावायरस से अब तक 9 मौत, 500 मामले और 560 जिलों में लॉकडाउन, पर शेयर मार्केट उछला

गोवा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कश्मीर सहित बाकि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है. 

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है और 9 लोगों की मौत चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है. गोवा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कश्मीर सहित बाकि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने यहां लॉकडाउन कर दिया है.

वहीं वित्तमंत्री की राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद में आज दिन में शेयर मार्केट में 1020 की उछाल रही है लेकिन इस तरह का कोई ऐलान न होने पर शेयर मार्केट नीचे चला गया.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 692.79 अंक की बढ़त के साथ 26,674.03 पर तथा एनएसई निफ्टी 190.80 अंक मजबूत होकर 7,801.05 अंक पर बंद हुआ.

इस तरह से 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसका मतलब है कि कुल 560 जिलों में लॉकडाउन है.

पश्चिम बंगाल के नबाना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा राज्य आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा.

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में मंगलवार मध्यरात्रि से 100 फीसदी बंद रहेगा.

कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए राज्यसभा सचिवालय शुक्रवार तक के लिये बंद किया गया. सूत्र से यह जानकारी मिली है. आदेशानुसार कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद रहेगी.

कोरोनावायरस के खिलाफ एहतियात के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है.

उत्तराखंड में पोस्टर थमाया

उत्तराखंड के चमोली जिले के करनप्रयाग में पुलिस ने लोगों के लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर उनके हाथ में पोस्टर पकड़ा कर फोटो क्लिक किए। पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर नहीं रहूंगा’.

महाराष्ट्र में 25 लाख मास्क जब्त

महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि पुलिस ने अंधेरी और भिवंडी के गोदामों से 25 लाख मास्क ज़ब्त किए हैं जिसमें कुल 15करोड़ रुपये के 3लाख एन 95 मास्क शामिल हैं. 4 लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है जबकि 2 फरार हैं.
राज्य में सबसे ज्यादा अब तक कोरोनावायरस के मामले 106 हो गए हैं.
दिल्ली में नया मामला नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड 19 का कोई भी नया मामला दिल्ली में दर्ज़ नहीं हुआ है. 5 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अभी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हमें किसी भी परिस्थिति में हालात को बेकाबू नहीं होने देना है। इसमें सभी के योगदान की आवश्यकता है.
दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी में पूरी तरह से लॉक डाउन के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया. जेएमआई ने कोरोनावायरस को देखते हुए 21मार्च को गेट नंबर 7 पर विरोध प्रदर्शन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.
‘इंदौर के शाहीन बाग’ में सीएए विरोधी धरना-प्रदर्शन रुका, तम्बू समेटे गये

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले 70 दिन से यहां बड़वाली चौकी क्षेत्र में जारी धरना-प्रदर्शन मंगलवार को 31 मार्च तक के लिये स्थगित कर दिया गया. इस इलाके को सोशल मीडिया पर ‘इंदौर का शाहीन बाग’ बताया जाता रहा है.

पूरे उप्र को किया जाएगा लॉक डाउन

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तय किया कि राज्य के सभी जिलों को लॉक डाउन किया जाएगा.

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कल तक पूरा उत्तर प्रदेश लॉक डाउन हो जाएगा. हालांकि उन्होंने और ब्यौरा नहीं दिया.

उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं जिनमें से फिलहाल 17 को लॉक डाउन किया गया है.

सोनिया ने कांग्रेस शासित राज्यों को पत्र लिखकर कामगारों की मदद करने को कहा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को कुछ निश्चित राशि की मदद दी जाए.

रास की रिक्त हो रही सीटों पर निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित किया

निर्वाचन आयोग ने आगामी अप्रैल माह में राज्यसभा की रिक्त हो रही 55 सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोनावायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुये स्थगित कर दिया है.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 106 हुए

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हुई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है.

मणिपुर वायरस मामला

मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला आया सामने इम्फाल, मणिपुर में 23 वर्षीय एक महिला में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण का यह पहला मामला है.

बंदी का उल्लंघन हिमाचल प्रदेश में कोका-कोला फैक्ट्री के खिलाफ एफआईआर

शिमला, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बंदी के आदेश के बावजूद एक अलग इकाई द्वारा संचालित कोका-कोला के संयंत्र के खुले रहने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

share & View comments