scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशपीपीएसी में 50 प्रतिशत की कटौती, बिजली बिल में 25 प्रतिशत की कमी आएगी: भाजपा की दिल्ली इकाई

पीपीएसी में 50 प्रतिशत की कटौती, बिजली बिल में 25 प्रतिशत की कमी आएगी: भाजपा की दिल्ली इकाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में बिजली बिल में बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है और इससे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं के बिल में 20-25 प्रतिशत की कमी आएगी।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है जो पीपीएसी के नाम पर ईमानदार बिजली उपभोक्ताओं को ‘‘लूटने’’ के लिए डिस्कॉम और आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के आदेशों का हवाला देते हुए सचदेवा ने कहा कि ‘‘तीनों डिस्कॉम द्वारा लगाए गए पीपीएसी में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी की गई है, इसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के बिल में 20-25 प्रतिशत की कमी आएगी।’’

पीपीएसी को बिजली बिल में जोड़ा जाता है, ताकि ईंधन की कीमतों में वृद्धि, नीतियों में बदलाव जैसे अन्य कारकों के कारण खरीद के दौरान बिजली की लागत में होने वाली वृद्धि की भरपाई की जा सके। इसकी गणना बिजली बिलों में निर्धारित शुल्क और ऊर्जा शुल्क (खपत की गई इकाइयों) के योग के प्रतिशत के रूप में की जाती है।

सचदेवा ने कहा कि पीपीएसी बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड) के लिए 38.12 प्रतिशत, बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) के लिए 35.83 प्रतिशत और टीपीडीडीएल (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड) के लिए 36.33 प्रतिशत थी जो घटकर क्रमशः 13.62 प्रतिशत, 18.19 प्रतिशत और 20.52 प्रतिशत हो जाएगी।

भाजपा के दावों पर डीईआरसी या डिस्कॉम की फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments