scorecardresearch
Thursday, 5 December, 2024
होमदेशपोंजी योजना में 5 से 6 क्रिकेट खिलाड़ी और शिक्षकों ने निवेश किया: गुजरात सीआईडी

पोंजी योजना में 5 से 6 क्रिकेट खिलाड़ी और शिक्षकों ने निवेश किया: गुजरात सीआईडी

Text Size:

अहमदाबाद, चार दिसंबर (भाषा) गुजरात के साबरकांठा जिले के निवासी भूपेंद्र सिंह जाला द्वारा शुरू की गई पोंजी योजना में पांच से छह क्रिकेट खिलाड़ी और कई शिक्षकों ने नि‍वेश किया है। गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पोंजी घोटाले’ की जांच का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

‘पोंजी घोटाले’ का मुख्य आरोपी जाला फरार है।

अधिकारी ने बताया कि पोंजी योजना में कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों का कुल निवेश दो करोड़ रुपये तक है। पुलिस ने इन खिलाड़ियों के नाम उजागर नहीं किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी ​​अपराध एवं रेलवे) राजकुमार पांडियन ने बताया कि पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी जाला के खिलाफ सीआईडी की राज्य शाखा ​​ने अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं। वह साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर तालुका का निवासी है।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के लगभग पांच से छह क्रिकेटर ने जाला की पोंजी स्कीम में निवेश किया था। उनका निवेश कुछ लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक है। कई बार जालसाज लोगों के बीच अपनी साख बनाने के लिए मशहूर हस्तियों को अपनी योजना में निवेश करने के लिए राजी कर लेते हैं।’’

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments