श्रीनगर, पांच फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे चरार-ए-शरीफ में एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9.45 बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप के बाद केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की।
अधिकारियों ने कहा कि भूकंप 36.34 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.05 डिग्री पूर्व देशांतर में 181 किमी की गहराई में आया ।
उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण लो घरों से बाहर निकल आये । अधिकारियों ने कहा कि इसने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरर-ए-शरीफ में शेख नूर-उद-दीन नूरानी के दरगाह के गुम्बद को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे ‘‘नंद ऋषि’’के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि दोपहर में क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.