अहमदाबाद, चार सितंबर (भाषा) गुजरात में अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश के कारण 49 लोगों की मौत हो गई। विभिन्न इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त होने और बाढ़ आने के बाद एनडीआरएफ और सेना सहित विभिन्न एजेंसियों ने 37,000 से अधिक लोगों को बचाया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गहरे दबाव के कारण 25 से 30 अगस्त के बीच गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गुजरात-राजस्थान सीमावर्ती इलाकों में बना दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे अरब सागर की तरफ बढ़ गया (जो बाद में चक्रवाती तूफान असना में बदल गया)।
गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) में पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि इस अवधि के दौरान, बिजली गिरने, दीवार गिरने और पानी में डूबने जैसी वर्षा जनित घटनाओं में 49 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘49 मौतों में से 22 के परिजनों को पहले ही नियमों के अनुसार मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मारे गए 2,618 पशुओं के मालिकों को 1.78 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा का 108 प्रतिशत बारिश हुई है।
राज्य राहत आयुक्त ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीम, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 27 टीम, सेना की नौ टुकड़ियां तथा वायुसेना और तटरक्षक की अतिरिक्त टीम तैनात की गईं।
पांडे ने कहा, ‘‘विभिन्न टीम ने 37,050 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया और 42,083 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके अलावा, 53 लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।’’
उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित जिलों में मकानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसमें आंशिक रूप से या नष्ट हुए मकान भी शामिल हैं।
पांडे ने कहा कि भारी बारिश के कारण 2,230 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन्हें अगले 10 दिन में मरम्मत कर यातायात योग्य बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘वर्षा के कारण बिजली कटौती से प्रभावित 6,931 गांवों और 17 शहरों में से 6,927 गांवों और सभी 17 शहरों में बिजली सेवा बहाल कर दी गई है। शेष गांवों में बिजली बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।’’
गुजरात के कई हिस्सों में 20 से 29 अगस्त के बीच भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह गुजरात के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
आंकड़ों के अनुसार, इस मौसम में अब तक कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 179 प्रतिशत औसत वर्षा हुई है, जबकि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में क्रमशः 125 और 117 प्रतिशत औसत वार्षिक वर्षा हुई।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.