बेंगलुरू, 26 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 48,905 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,54,413 हो गयी, जबकि 39 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,705 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,400 मामले सामने आए थे।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 41,699 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,57,769 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,57,909 हो गयी है।
बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 22,427 नये मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में बुधवार को 2,17,230 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 6,10,68,141 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण की दर 22.51 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.07 प्रतिशत बनी हुई है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.