इटावाः भर्थना कोतवाली क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के पास एक गोदाम में बीती रात आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने जल जीवन मिशन परियोजना का 37 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
अज्ञात बदमाशों ने गोदाम में तैनात दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार जल जीवन मिशन परियोजना में लगी निर्माण संस्था के स्टोर से बीती रात अज्ञात वाहन में सवार बदमाशों ने 37 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया.
जलजीवन मिशन के एडमिन मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा, पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. साइट की जांच करने के साथ ही अधिकारियों ने फिंगर एक्सपर्ट टीम और फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं.
इस बात की सूचना मिलते ही आईजी कानपुर, एसएसपी और अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा, जल जीवन मिशन के तहत कुछ ब्रास के आइटम्स आए थे जिसके करीब 58 बॉक्स गायब हैं. कुछ लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है. इस बात का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा और बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः सिसोदिया को भले क्लीन चिट न दें, पर खीरे की चोरी में हीरे की डकैती वाली साजिश से चौकन्ने रहिये