नागपुर, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में महाराष्ट्र में कम से कम 4,872 शिशुओं की मौत हुई और यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन 23 मौतों का है।
उन्होंने कहा कि 4,872 शिशुओं में से 795 (16 प्रतिशत) की मौत सांस संबंधी बीमारियों से हुई।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक सचिन कल्याणशेट्टी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि मुंबई, ठाणे, सोलापुर, अकोला और नंदुरबार में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
मंत्री ने कहा, ‘इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान महाराष्ट्र में 4,872 शिशुओं की मौत हुई है। मरने वाले शिशुओं की उम्र शून्य से 28 दिन के बीच थी। मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना औसतन 23 शिशुओं की मौत हुई है।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 52 विशेष नवजात देखभाल कक्ष कार्यरत हैं।
मंत्री ने कहा, ‘सभी बीमार शिशुओं के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा, परीक्षण और परिवहन मुफ्त मिलता है।’
भाषा नेत्रपाल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.