scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4645 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4645 नए मामले

Text Size:

रायपुर, 27 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4645 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,13,095 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 275 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 6241 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 4645 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 774, दुर्ग से 893, राजनांदगांव से 233, बालोद से 135, बेमेतरा से 97, कबीरधाम से 111, धमतरी से 224, बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 75, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 152, रायगढ़ से 275, कोरबा से 163, जांजगीर—चांपा से 85, मुंगेली से 94, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 33, सरगुजा से 65, कोरिया से 51, सूरजपुर से 162, बलरामपुर से 64, जशपुर से 39, बस्तर से 123, कोंडागांव से 186, दंतेवाड़ा से 61, सुकमा से 49, कांकेर से 197, नारायणपुर से 54 और बीजापुर से 153 मामले हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,13,095 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,72,007 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 27290 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,798 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments