scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशझारखंड में कोविड के 449 नए मामले, दो की मौत

झारखंड में कोविड के 449 नए मामले, दो की मौत

Text Size:

रांची, पांच फरवरी (भाषा) झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 449 नए मामले मिले जबकि दो और कोविड मरीजों की मौत हो गई।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में चौबीस घंटों के दौरान 449 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 90 संक्रमित रांची में और 187 नए मामले जमशेदपुर में मिले।

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या 2787 है। पिछले चौबीस घंटों में 715 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 4,31,252 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 4,23,155 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जो साराइकेला और हजारीबाग के रहने वाले थे। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,310 हो गई है।

भाषा, इन्दु संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments