आइजोल/भुवनेश्वर, 12 फरवरी (भाषा) मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1822 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,189 हो गई। कोरोना संक्रमितों के नए मरीजों में 443 बच्चे शामिल हैं। वहीं, ओडिशा में कोविड-19 के 1,539 नए मरीज सामने आए जबकि एक नवजात समेत 24 संक्रमितों की मौत हो गई।
पूर्वोत्तर के राज्य के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण से शनिवार को एक मरीज की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 635 हो गई। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी कोविड के 12,623 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के 1,539 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 12,76,114 हो गए।
बुलेटिन में कहा गया कि पिछले दिन में महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई जिसमें एक नवजात शामिल था। ओडिशा में महामारी से अब तक 8,862 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 13,285 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा यश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.