scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशदिल्ली मेट्रो के पहले चरण से 44 हजार पेड़ काटे गये, करीब आठ हजार दूसरी जगह लगाये गए

दिल्ली मेट्रो के पहले चरण से 44 हजार पेड़ काटे गये, करीब आठ हजार दूसरी जगह लगाये गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) 1998 में पहले चरण की शुरुआत से 44,186 पेड़ काटे गए हैं और 7,923 वृक्ष दूसरी जगह लगाये गये। सरकारी आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है।

आंकडे के अनुसार डीएमआरसी को इस दौरान 57,775 पेड़ काटने की मंजूरी मिली थी लेकिन उसने रूपरेशा में बदलाव करके और अन्य उपाय करके 12,580 पेड़ों को बचा लिया।

पहले चरण के निर्माण के दौरान डीएमआरसी ने 13,858 वृक्ष काटे तथा 3,584 पेड़ों को दूसरी जगह लगाये। पहले चरण के तहत 65 किलोमीटर लंबे रेल नेटवर्क का निर्माण किया गया था जिन पर 59 स्टेशन हैं। यह चरण 1998 में शुरू हुआ था और यह 2005 में पूरा हुआ था।

दूसरे चरण में डीएमआरसी ने 17,997 पेड़ काटे और 3,052 पेड़ों को दूसरी जगह लगाया। इस चरण में 125 किलोमीटर लंबे रेल नेटवर्क का निर्माण किया गया है जिनमें 89 स्टेशन हैं। यह चरण 2005 में शुरू हुआ था और 2011 में पूरा हुआ था।

तीसरे चरण में डीएमआरसी ने 11,872 पेड़ काटे जबकि 506 पेड़ दूसरी जगह लगाये। इस चरण में 160 किलोमीटर रेल नेटवर्क का निर्माण किया गया जिसमें 109 स्टेशन हैं। यह चरण 2011 में शुरू होकर नौ साल तक चला।

चौथे चरण में जनवरी, 2022 तक 459 पेड़ काटे गये और 781 पेड़ दूसरी जगह लगाये गये। इस चरण की शुरुआत 2019 में हुई थी। चौथे चरण में डीएमआरसी तीन गलियारों पर काम कर रहा है जो 65 किलोमीटर लंबा है, जिनमें 48 स्टेशन हैं।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments