scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशभारत में उत्परिवर्तित उप-स्वरूप एक्सबीबी1.16.1 के 436 मामले मिले: इन्साकोग

भारत में उत्परिवर्तित उप-स्वरूप एक्सबीबी1.16.1 के 436 मामले मिले: इन्साकोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) भारत में बढ़ते कोविड मामलों के बीच अब तक उप-स्वरूप एक्सबीबी 1.16.1 के 436 मामलों का पता चला है। सोमवार को भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

एक्सबीबी1.16.1 ओमीक्रोन के संक्रामक प्रकार एक्सबीबी 1.16 का उत्परिवर्तन है। एक्सबीबी 1.16 स्वरूप पहली बार जनवरी में दो नमूनों में पाया गया था।

इन्साकोग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संबंधित उप-स्वरूप के 436 मामले पाए गए हैं।

इन्साकोग के आंकड़ों से पता चला है कि 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक्सबीबी 1.16 स्वरूप के 2,735 मामले पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वारस संक्रमण के 9,111 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि उपराधीन मरीजों की संख्या 60,313 हो गई है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments