भुवनेश्वर, 10 मई (भाषा) भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बाद जम्मू से 43 विद्यार्थी ओडिशा में अपने घर लौट आए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी जम्मू स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे और उन्हें छात्रावास खाली करने को कहा गया था।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को दिल्ली लाया गया, जहां से वे ट्रेन से ओडिशा लौट आये।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य एवं परिवहन विभाग ने इन विद्यार्थियों की वापसी यात्रा की व्यवस्था की है।
राज्य सरकार ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उनका स्वागत किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ इन विद्यार्थियों के लिए खाने-पीने, आवाजाही एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी।
उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के अन्य स्थानों से भी कुछ विद्यार्थी अपनी मर्जी से विमान से भुवनेश्वर लौटे हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें दून इंटरनेशनल स्कूल, वेल्हम स्कूल और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल जैसे संस्थानों में दाखिला दिलाया गया है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.