scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशसोनभद्र में बस पलटने से 43 यात्री घायल, एक की मौत

सोनभद्र में बस पलटने से 43 यात्री घायल, एक की मौत

Text Size:

सोनभद्र (उप्र) 20 सितंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मार्कुण्डी घाटी में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार निजी बस के पलट जाने से 43 यात्री घायल हो गये और एक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि यह बस छत्तीसगढ़ से बिहार के गया जा रही थी।

एएसपी ने बताया कि गति अधिक होने के कारण मार्कुण्डी घाटी में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस में सवार 65 यात्रियों में से 44 लोगों को चोटें आयी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पुलिस बल समेत घटना स्थल पर पहुंच गए और दुर्घटना में घायल 25 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इन यात्रियों को इलाज की जरूरत थी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीतरा साहू (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का रहने वाला था।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments