scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशतीन साल बाद कोविड प्रोटोकॉल के साथ 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

तीन साल बाद कोविड प्रोटोकॉल के साथ 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बीते दो सालों से कोविड के कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया था वहीं 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के कारण इस यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन साल बाद अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून, 2022 से शुरू होगी. रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 43 दिनों तक ये यात्रा चलेगी जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालना करना जरूरी होगा और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन ये यात्रा समाप्त होगी.

उपराज्यपाल कार्यालय के तरफ से ट्वीट कर कहा कि यात्रा के साथ-साथ काफी सारे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई.

बता दें कि बीते दो सालों से कोविड के कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया था वहीं 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के कारण इस यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था क्योंकि उस बीच वहां लॉकडाउन था और संचार सेवाओं पर पाबंदी थी.

पिछले साल श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन आरती की व्यवस्था की गई थी.

यात्रा को स्थगित करने या रद्द करने पर केंद्र शासित प्रदेश की एडवाइजरी कमिटी फैसला करती है, जिसके अध्यक्ष उपराज्यपाल हैं. लेकिन अंतिम फैसला श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ मिलकर कमिटी करती है. श्राइन बोर्ड ही यात्रा की योजना और इस पर अमल कराती है.


यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रवाद आ गया…’: कविता की दुनिया में सशक्त हस्तक्षेप करती है जसिंता केरकेट्टा की कविताएं


 

share & View comments