गंगटोक, 19 जनवरी (भाषा) सिक्किम में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 427 नए मामले दर्ज किए गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में दी। विभाग के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 35,730 हो गई है।
राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 374 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान किसी कोविड मरीज की मौत नहीं होने से महामारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या यथावत रही।
विभाग के अनुसार पूर्वी सिक्किम में कोविड संक्रमण के 272 नए मामले दर्ज किए गए जबकि यह संख्या दक्षिण सिक्किम में 75, पश्चिम सिक्किम में 71 और उत्तर सिक्किम में नौ दर्ज की गई। हिमालयी राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,398 है।
राज्य में अब तक 2,96,541 नमूनों की कोविड जांच की गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर ( पॉजिटिविटी दर) 29.2 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से ठीक होने की दर 92 प्रतिशत हैं।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.