श्रीनगर, 29 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,175 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,260 हो गई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में इस महामारी से पांच और लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 1,363 जम्मू संभाग से और 2,812 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 892 मामले दर्ज किए गए और इसके बाद जम्मू जिले में 653 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 42,219 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,81,389 है।
केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,652 है जिनमें पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है।
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.