scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशजी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली की 41 सड़कों का कायाकल्प होगा : अधिकारी

जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली की 41 सड़कों का कायाकल्प होगा : अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) राष्ट्रीय राजधानी में आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 150 करोड़ रुपये खर्च कर भारतीय कला, संस्कृति एवं विरासत पर आधारित आधुनिक बुनियादी ढांचे और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के जरिये लुटियंस दिल्ली की 41 सड़कों का उन्नयन तथा सौंदर्यीकरण करेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मद्देनजर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय की झलक सड़कों के कायाकल्प के हर पहलू में दिखेगी।

उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सड़कों के उन्नयन की योजना में आधुनिक कला एवं मूर्तिकला, स्ट्रीट फर्नीचर (सड़कों पर लगाए जाने वाले फर्नीचर) और बुनियादी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।

चहल के मुताबिक, परियोजना के तहत सड़कों के किनारे ऐसे फूल-पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जो भारत में पाए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि कम से कम 41 सड़कों का उन्नयन अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप किया जाएगा।

चहल के अनुसार, सरदार पटेल मार्ग एनडीएमसी क्षेत्र को हवाईअड्डे से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, लिहाजा इसके बाएं हिस्से का हरित कला एवं मूर्तिकला के जरिये सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एनडीएमसी क्षेत्र की 41 सड़कों के उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के लिए 150 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया जाएगा।”

जिन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा, उनमें संसद मार्ग, रायसीना रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, टॉल्स्टॉय मार्ग, सरदार पटेल रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, फिरोजशाह रोड, सी-हेक्सागन, कनॉट प्लेस की सड़कें, रफी मार्ग, शांति पथ, अशोक रोड, जनपथ, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, शाहजहां रोड, लोधी रोड, तिलक मार्ग, बाराखंभा रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग शामिल हैं।

चहल के मुताबिक, सड़कों के सौंदर्यीकरण में इस्तेमाल होने वाली कलाकृतियां और मूर्तियां देश के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित कलाकारों तथा मूर्तिकारों द्वारा बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा, “इस परियोजना में शामिल कला सामग्री के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाएगा। नयी दिल्ली क्षेत्र की 41 सड़कों के कायाकल्प की अवधारणा, डिजाइन और परामर्श के लिए केंद्र सरकार की कला, संस्कृति एवं विरासत एजेंसियों की मदद ली जाएगी।”

परियोजना के बारे में बताते हुए चहल ने कहा कि सड़कों पर सौर ऊर्जा से रोशनी की व्यवस्था की जाएगी और इसे एनडीएमसी के एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (सीसीसी) के साथ जोड़ा जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चहल ने कहा कि इस परियोजना के तहत, सड़कों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अत्याधुनिक स्ट्रीट फर्नीचर और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी।

भाषा

पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments