देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देहरादून में आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम में उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में रोजाना 4,000 पर्यटक आते हैं, जबकि राज्य बनने के समय 6 महीने में 4,000 पर्यटक आते थे.
प्रधानमंत्री ने कहा, “25 साल पहले 6 महीने में 4,000 पर्यटक हवाई जहाज से उत्तराखंड आते थे. आज हर दिन लगभग 4,000 पर्यटक हवाई जहाज से उत्तराखंड पहुंचते हैं. पिछले 25 साल में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना बढ़ी है. पहले सिर्फ 1 मेडिकल कॉलेज था, आज 10 मेडिकल कॉलेज हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड अपनी पहचान “आध्यात्मिक राजधानी” के रूप में स्थापित कर सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तराखंड की असली पहचान उसकी आध्यात्मिक शक्ति में है. यदि उत्तराखंड ठान ले, तो कुछ ही सालों में खुद को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित कर सकता है. यहां के मंदिर, आश्रम, ध्यान और योग केंद्रों को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है. देश और विदेश से लोग यहां वेलनेस के लिए पहले से आते हैं.”
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 8,140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 930 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7,210 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की.
प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों के लिए जल आपूर्ति परियोजना, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रो-टर्फ हॉकी ग्राउंड शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने दो प्रमुख जल-विद्युत से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास किया—सोंग डैम ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट, जो देहरादून को 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगा, और नैनीताल का जमरानी डैम मल्टीपरपज प्रोजेक्ट, जो पेयजल, सिंचाई और बिजली उत्पादन में मदद करेगा.
अन्य परियोजनाओं में विद्युत उपकेंद्र, चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना और नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क, नया कॉमरेड: मेयर ज़ोहरान ममदानी और उनका देसी समाजवाद
