चंडीगढ़, नौ जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि भारी वर्षा के कारण कौशल्या बांध में जलस्तर ‘‘बहुत’’ बढ़ गया है तथा 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
खट्टर पंचकूला की उपायुक्त प्रियंका सोनी समेत वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए बांध का दौरा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से भारी वर्षा हो रही है जिससे कौशल्या बांध में जलस्तर ‘‘बहुत’’ बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़े हुए पानी का प्रबंधन करने के लिए बांध के द्वारों को खोल दिया गया है तथा 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले में हथिनी कुंड बैराज से भी एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उनके अनुसार, राज्य ने 3,00,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हरियाणा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है चाहे वह वर्षा के कारण उत्पन्न हो या तटबंध क्षेत्रों में पानी के प्रवाह से।
उन्होंने माना कि कुछ क्षेत्रों में एक-दो घंटे के लिए जलजमाव हो गया लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
