scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.92 प्रतिशत रही जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,415 हो गई है और मृतक संख्या 26,285 पर बनी रही।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 280 मामले सामने आए थे लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। सोमवार को यहां संक्रमण दर 4.21 फीसदी थी।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक दिन पहले की संख्या 1,942 से बढ़कर 1,960 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी से ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 स्वरूप से संक्रमण के कुछ मामलों की सूचना मिली है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने लोगों से कहा है कि इसमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये स्वरूप गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं।

महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments