scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशट्विन टावर ध्वस्तीकरण के प्रभाव से बचाने के लिए 40 लावारिस कुत्तों को स्थानांतरित किया गया

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के प्रभाव से बचाने के लिए 40 लावारिस कुत्तों को स्थानांतरित किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक ट्विन टॉवर में और उनके आसपास रहने वाले कम से कम 40 लावारिस कुत्तों को, रविवार को इमारतें ढहाने से पहले गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित किया गया।

एक एनजीओ ने अनुरोध किया था कि इमारतें गिराए जाने से पहले सांकेतिक रूप से विस्फोट की आवाज की जाए ताकि क्षेत्र के पक्षियों को बचाया जा सके। हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स, फ्रेन्डीकोज, सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स समेत कई गैर सरकारी संगठनों ने लावारिस कुत्तों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने की व्यवस्था की।

हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के संस्थापक संजय महापात्र ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इमारतें गिराने से पहले सांकेतिक रूप से धमाका किया जाए ताकि पक्षी उड़ जाएं और ध्वस्तीकरण के प्रभाव से बच सकें।

महापात्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम ध्वस्तीकरण के प्रभाव से बचाने के लिए आठ अगस्त से इन लावारिस पशुओं को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। हमने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया था कि इमारतें ढहने से पहले सांकेतिक धमाके किये जाएं ताकि पक्षियों को बचाया जा सके।” उन्होंने कहा कि 40 लावारिस कुत्तों को शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments