scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली के अलीपुर में गोदाम ढहने से 4 की मौत, CM केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के अलीपुर में गोदाम ढहने से 4 की मौत, CM केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच बचाव अभियान जारी है. 

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर में शुक्रवार गोदाम के ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान 10 लोगों को बचाया गया है.

दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच बचाव अभियान जारी है.

इस दौरान जेसीबी मशीन को भी राहत और बचाव कार्य में लगाया है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है.

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. मलबे को साइट से हटाया जा रहा है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे के तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए दुख जताया है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘अलीपुर में दुखद हादसा हुआ. ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है. मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूं. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’


यह भी पढ़ें: एक ही दिन कई परीक्षाएं, ‘कठिन’ मॉक टेस्ट- CUET की शुरुआत से कई छात्र चिंता में हैं


 

share & View comments