scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशराजस्थान में ट्रक-टैंकर की भिड़ंत से लगी आग से 4 की मौत, असम में सड़क हादसे में 3, बिहार में 5 मरे

राजस्थान में ट्रक-टैंकर की भिड़ंत से लगी आग से 4 की मौत, असम में सड़क हादसे में 3, बिहार में 5 मरे

टक्कर से टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम उत्पाद के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए. आसपास के इलाके में स्थित कुछ घरों और दुकानों में भी आग लग गई.

Text Size:

अजमेर (राजस्थान): राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे 4 लोग झुलस गए. टक्कर से टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम उत्पाद के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए.

आसपास के इलाके में स्थित कुछ घरों और दुकानों में भी आग लग गई.

टैंकर और ट्रेलर में आग लगने के बाद सड़क ब्लॉक कर दिया गया और भारी भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अनुमंडल पदाधिकारी मृदुल सिंह, सदर अंचल निरीक्षक चेनाराम बेदा व अंचल अधिकारी मसूदा ईश्वर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.

आग की घटना के बाद अजमेर कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

असम के धेमाजी में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत, 6 घायल

असम के धेमाजी जिले में सड़क हादसे में एक बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार को अधिकारियों ने जानकारी दी.

घटना धमाजी जिले में बृहस्पतिवार को जोनई के करीब तेलम लखीपथर क्षेत्र में घटना हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक एक चार चक्के वाले वाहन ने एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी में टक्कर मार दी. धेमाजी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, एक बच्ची समेत दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

पुलिस के मुताबिक हादसे में 6 अन्य लोग भी घायल हुए, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार में वैन के पानी भरे खाई में गिरने से 5 की मौत, 18 घायल

शुक्रवार को चेनारी थाना क्षेत्र के गाय घाट के पास भक्तों को ले जा रही एक पिकअप वैन के पानी से भरी खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने कहा, काराकाट के गोरारी थाना क्षेत्र के गेरा-चंडी गांव से 23 श्रद्धालुओं को लेकर पिकअप वैन चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्त धाम शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए जा रही थी.

पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु प्रियंका कुमारी के मुताबिक, ‘दुर्घटना तब हुई जब हम गुप्त धाम शिवरात्रि के जलाभिषेक के लिए जा रहे थे और अचानक पिकअप खाई में गिर गई. सभी लोग शिवरात्रि पर पूजा करने गुप्तधाम जा रहे थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.’

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए चेनारी के पीएचपी लाया गया, जहां आठ लोगों को सासाराम के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, क्योंकि वे गंभीर रूप से घायल थे.

शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.

मृतकों की पहचान मातरा देवी, कांति देवी और पिकअप वैन के चालक मिठू कुमार के रूप में हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.


यह भी पढ़ें: वो 3 कारण, क्यों मोदी सरकार ने BBC पर IT छापे का आदेश दिया – उनमें से कोई भी समझ में नहीं आता है


 

share & View comments