scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशमथुरा के मस्जिद में 'हनुमान चालीसा' पढ़ने वाले चार लोग गिरफ्तार

मथुरा के मस्जिद में ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ने वाले चार लोग गिरफ्तार

मंगलवार को हुई हनुमान चालीसा पढ़ने की घटना में शामिल लोगों में से एक स्वयं को भाजपा युवा मोर्चा का स्थानीय नेता बता रहा है.

Text Size:

मथुरा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा के एक ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि घटना के एक दिन पहले ही कुछ लोगों ने एक मंदिर परिसर में घुसकर वहां नमाज पढ़ा था.

मंगलवार को हुई हनुमान चालीसा पढ़ने की घटना में शामिल लोगों में से एक स्वयं को भाजपा युवा मोर्चा का स्थानीय नेता बता रहा है.

पुलिस ने बताया कि 18 से 25 साल उम्र के चार नोग गोवर्धन-बरसाना रोड पर स्थित ईदगाह में घुसे और हनुमान चालीसा पढ़ा.

पुलिस ने इस संबंध में सौरभ नंबरदार, राघव मित्तल, रॉकी और कान्हा को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें दो-दो लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंदिर में नमाज पढ़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: मंत्री

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि मथुरा के मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

राज्य के ऊर्जा मंत्री शर्मा ने एक ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘जिस तरह उन्होंने नमाज पढ़ी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, इसके पीछे उनकी शैतानी मंशा उजागर होती है.’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की तरक्की को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए माहौल खराब करके इसमें बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

मंत्री ने आरोप लगाया कि तरक्की के रास्ते में रूकावट डालने के लिए वे हिंदू और मुसलमानों में मतभेद पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीते दिनों ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र ने नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मंदिर के एक सेवायत की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी फैजल खान, उसके मुस्लिम मित्र तथा दो हिंदू साथियों के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने, धार्मिक सम्प्रदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने, समाज में ऐसा भय पैदा करने जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो तथा उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें: क्या था 2018 का ‘आत्महत्या’ मामला जिस कारण मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को किया गिरफ्तार


 

share & View comments