scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशअपराधमोरबी ब्रिज ढहने के मामले में 4 आरोपी पुलिस हिरासत में, 5 को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया

मोरबी ब्रिज ढहने के मामले में 4 आरोपी पुलिस हिरासत में, 5 को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया

पुलिस हिरासत में भेजे का 4 लोगों में से 2 आरोपी ओरेया कंपनी के मैनेजर हैं और बाकी 2 निर्माण कार्य ठेकेदार हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मोरबी में पुल ढहने के मामले में बुधवार को 4 आरोपियों को 5 नवंबर को पुलिस हिरासत में भेजा गया है, और बाकी 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस हिरासत में भेजे का 4 लोगों में से 2 आरोपी ओरेया कंपनी के मैनेजर हैं और बाकी 2 निर्माण कार्य ठेकेदार हैं.

30 अक्टूबर को मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में अब तक कम से कम 135 लोगों की जान चली गई है जबकि 100 से ज्यादा घायल लोगों का मोरबी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं गुजरात के मोरबी में पुल गिरने के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें ओरेवा कंपनी के दो मैनेजर, दो टिकट क्लर्क के साथ दो ठेकेदार और तीन सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इससे पहले यानि मंगलवार को पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया था और बचाव व राहत कार्य में लगे लोगों से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोरबी सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे थे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में SP कार्यालय पहुंचे. उन्होंने SP ऑफिस में समीक्षा बैठक की थी.

पीएम ने इससे पहले एक उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है.


यह भी पढ़ें: भारत का आर्थिक केंद्र है गुजरात लेकिन वहां प्रमुख मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाना जोखिम भरा


 

share & View comments