scorecardresearch
Friday, 10 October, 2025
होमदेश46 लाख भक्तों ने किए उत्तराखंड का दर्शन, 16 लाख केदारनाथ में: सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की दी जानकारी

46 लाख भक्तों ने किए उत्तराखंड का दर्शन, 16 लाख केदारनाथ में: सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की दी जानकारी

चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के उद्घाटन के साथ शुरू हुई थी. केदारनाथ धाम 2 मई को और बद्रीनाथ धाम 4 मई को खोले गए थे.

Text Size:

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद चारधाम यात्रा का दूसरा चरण सुचारू रूप से जारी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड में अब तक 46 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए हैं, जिनमें से 16 लाख भक्तों ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना की.

सीएम धामी ने कहा, “इस वर्ष कई प्राकृतिक आपदाएं आईं, लेकिन इसके बावजूद यात्रा का दूसरा चरण बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. यात्रा के अभी और दिन बाकी हैं और मुझे विश्वास है कि भक्त बड़ी संख्या में आएंगे. हम उनकी यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.”

चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के उद्घाटन के साथ शुरू हुई थी. केदारनाथ धाम 2 मई को और बद्रीनाथ धाम 4 मई को खोले गए थे.

मानसून के दौरान भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन ने यात्रा को गंभीर रूप से प्रभावित किया. गंगोत्री धाम की ओर जाने वाले धारणि मार्ग पर स्थित महत्वपूर्ण ठहराव स्थल ध्वस्त हो गया. सड़कों के नुकसान के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी.

हालांकि, बारिश थमने के बाद यात्रा को पुनः सुचारू करना चुनौतीपूर्ण था. प्रशासनिक टीमों ने युद्ध स्तर पर काम कर सामान्य स्थिति बहाल की और यात्रा मार्गों को फिर से खोला. गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए यात्रा अब सुरक्षित उपायों के साथ पुनः शुरू हो गई है.

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. साथ ही, उन्होंने सभी आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का आदेश दिया. अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य के लिए उच्च सतर्कता पर रखा गया है.

share & View comments