करूर (तमिलनाडु), 28 सितंबर (भाषा) डिंडीगुल के जिलाधिकारी एस. सरवनन ने रविवार को कहा कि 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में हुई भगदड़ में मरने वालों में से 38 की शिनाख्त हो गई है और शव उनके परिजनों को सौंपने के प्रयास जारी हैं।
सरवनन ने बताया कि एक महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जिलाधिकारी ने कहा, “अभी महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे ही शिनाख्त होगी, हम पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिवार वालों को सौंप देंगे।”
सरवनन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में से 14 के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. सुगंती राजकुमारी ने कहा कि 27 सितंबर को भर्ती किए गए दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उनकी हालत में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति है और मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान किया जा रहा है।
राजकुमारी ने कहा, “हमें सरकारी अस्पताल में कुल 39 शव मिले और 31 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। दो लोगों की हालत गंभीर है।”
भाषा खारी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.