हैदराबाद, नौ मई (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में शुक्रवार को पुलिस के समक्ष पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के कुल 38 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष जनवरी से अब तक 265 माओवादियों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
इसमें कहा गया है कि विभिन्न कैडर के 38 माओवादियों ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने और अपने परिवार के सदस्यों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया है।
इसमें कहा गया है कि माओवादियों ने भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू के समक्ष हथियार डाल आत्मसमर्पण किया। बयान में कहा गया है कि पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा जनजातीय लोगों के लिए किए गए विकास और कल्याणकारी उपायों तथा ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए जारी कल्याणकारी कार्यक्रमों को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.