scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशUP के हरदोई में मेडिकल कैंप जाने के बाद 38 छात्राएं बीमार, अस्पताल में गलत दवा दिए जाने का आरोप

UP के हरदोई में मेडिकल कैंप जाने के बाद 38 छात्राएं बीमार, अस्पताल में गलत दवा दिए जाने का आरोप

लड़कियां पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्वास्थ्य शिविर में गई थीं. लौटने के बाद, उन्हें मिचली आने लगी और पेट दर्द की शिकायत हुई. उन्होंने अस्पताल में गलत दवा दिए जाने की शिकायत की.

Text Size:

नई दिल्लीः हरदोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 38 छात्राओं ने रविवार को मेडिकल कैंप में जाने के बाद जी मिचलाने और पेट दर्द की शिकायत की. लड़कियां पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्वास्थ्य शिविर में गई थीं. लौटने के बाद, उन्हें मिचली आने लगी और पेट दर्द की शिकायत हुई. उन्होंने अस्पताल में गलत दवा दिए जाने की शिकायत की.

एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया, ’32 बच्चियां इलाज के बाद ठीक महसूस कर रही हैं, और उन्हें वापस भेज दिया गया है. जबकि बाकी के छह बच्चियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

एसडीएम शुक्ला ने यह भी कहा कि पूरे मामले की निगरानी की जा रही है और घटना के पीछे के सही कारणों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘हम जांच करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ, क्या यह फूड पॉइजनिंग के कारण हुआ या दवा लेने के कारण हुआ.


यह भी पढ़ेंः गोवा TMC में दरार? पार्टी ने सांसद लुइजिन्हो फलेरियो को उनके गृह राज्य में नई समिति से बाहर किया


 

share & View comments