नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 378 नए मामले मिले और दो मरीज़ों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 19,44,393 हो गयी, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,294 तक पहुंच गया। इस दौरान संक्रमण दर 6.06 प्रतिशत दर्ज की गयी।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.57 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। हालांकि, इस दौरान एक मरीज़ की मौत हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार, इस समय कोविड-19 के 1,886 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं।
भाषा
फाल्गुनी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.