शिलांग, 28 जनवरी (भाषा) मेघालय में शुक्रवार को कोविड-19 के 361 नए मामले सामने आये जो पिछले दिन की तुलना में 73 अधिक हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 90,202 हो गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अमन वार ने कहा कि छह और रोगियों की इस बीमारी के कारण मृत्यु हो गई जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,515 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 2,422 उपचाराधीन मामले हैं।
मेघालय में पिछले 24 घंटे में 348 मरीज संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 86,265 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 13.12 लाख से अधिक कोविड-19 जांच की गई है। वॉर ने कहा कि बृहस्पतिवार तक कुल 22.68 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से 9,27,180 से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.