scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में बस हादसे में 36 लोगों की मौत, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, PM मोदी ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर में बस हादसे में 36 लोगों की मौत, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, PM मोदी ने जताया दुख

अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है. बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिले के अस्सर में एक बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना बड़ा था कि 36 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी. हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की सूचित किया. घायलों को पास के डोडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ओवरटेक के चलते हादसा हुआ

पुलिस के मुताबिक हादसे ओवरटेक के चलते हुआ. एक साथ चल रही तीन बसों द्वारा एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह हादसा हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है. बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे. यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई.

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’

पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे.


यह भी पढ़ें: आवास से लेकर नौकरियों तक, कमजोर आदिवासी समूहों के लिए मोदी सरकार के 24,000 करोड़ की योजना में क्या है


 

share & View comments