scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशमौत के 36 दिन बाद, राजस्थान के युवक का पार्थिव शरीर सऊदी अरब से लाया गया

मौत के 36 दिन बाद, राजस्थान के युवक का पार्थिव शरीर सऊदी अरब से लाया गया

Text Size:

जोधपुर, 18 दिसंबर (भाषा) सऊदी अरब में मृत्यु हो जाने के 36 दिन बाद बृहस्पतिवार को 19 वर्षीय रमेश कुमार मेघवाल के शव को राजस्थान के बालोतरा जिला स्थित उनके पैतृक गांव मेघवालों की धाणी लाया गया।

प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं के फेर में फंसे रहने के बाद, रमेश का शव बृहस्पतिवार दोपहर जयपुर हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां परिजनों को शव सौंप दिया गया।

इस मामले में बृहस्पतिवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को रमेश के शव को उसके पैतृक गांव ले जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

परिजन ने रमेश की मृत्यु की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और पोस्टमार्टम की मांग की।

रमेश के भाई गैनाराम ने कहा, ‘‘हम अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम की मांग करते हैं ताकि उसकी मौत का कारण पता चल सके।’’

भाषा यासिर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments