scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशकानपुर हिंसा में 36 गिरफ्तार, 3 प्राथमिकी दर्ज, CM आदित्‍यनाथ ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कानपुर हिंसा में 36 गिरफ्तार, 3 प्राथमिकी दर्ज, CM आदित्‍यनाथ ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर हिंसा मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 3 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि कानपुर में यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच भी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा, ’36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. वीडियो के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को या तो जब्त कर लिया जाएगा या ध्वस्त कर दिया जाएगा.’

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई.

झड़प में दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि हिंसा तब शुरू हुई जब कुछ लोगों ने दुकानों को बंद करने की कोशिश की जिसका दूसरे समूह ने विरोध किया.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर नगर की हिंसा का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए.

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा हुई.

शुक्रवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद किया और कहा कि मंत्री स्तरीय समूह आगामी 11 जून से पुनः मंडलीय और जनपदीय दौरे पर जाएंगे और यह समूह इन बिंदुओं के साथ कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यक आयोग ने पंजाब सरकार से ‘सिखों के ईसाई धर्मांतरण’ पर रिपोर्ट मांगी


share & View comments