जयपुर, आठ फरवरी (भाषा) राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 16 और मरीजों मौत हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जिनमें से राजधानी जयपुर में 1140, जोधपुर में 300, उदयपुर में 221, गंगानगर में 174, अलवर में 120, कोटा में 119 और भीलवाड़ा में 112 मामले सामने आए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 7,354 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए तथा इस समय राज्य में 37,278 मरीज उपचाराधीन हैं।
विभाग के अनुसार, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में चार, बीकानेर, जोधपुर में दो-दो, अजमेर, अलवर, बारां, चूरू, झुंझुनूं कोटा, सीकर, सिरोही में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,407 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा
कुंज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.