पुडुचेरी, पांच फरवरी (भाषा) पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 344 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.63 लाख हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2,254 नमूनों की जांच में ये नए मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा एक और रोगी की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,947 हो गई।
स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी से 224, कराइकल से 74, यानम से 39 और माहे से 7 मामले सामने आए।
पुडुचेरी में शुक्रवार को संक्रमण के 431 और बृहस्पतिवार को 499 मामले सामने आए थे।
केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,630 है। इनमें से 114 अस्पतालों में भर्ती हैं। 4516 रोगी गृह पृथकवास में हैं। बीते 24 घंटे में 1,717 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,57,330 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 21,74,610 नमूनों की जांच कर चुका है।
भाषा
जोहेब शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.