भुवनेश्वर, 31 जनवरी (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 3,329 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,49,240 हो गयी। नये संक्रमितों में 504 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,612 हो गयी है।
खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 646 नये मामले सामने आए। इसके बाद कटक में 293 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राज्य में 56,708 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 5.87 प्रतिशत है।
भुवनेश्वर में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा गंजम और जाजपुर जिले में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई। संक्रमण के कारण ढेंकानल में छह साल की एक बच्ची की भी मौत हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अभी 47,210 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 11,93,365 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 9,191 मरीज ठीक हुये।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.