scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले, चार मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले, चार मरीजों की मौत

Text Size:

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम थे।

इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बृहस्पतिवार को राज्य में 3,640 मामले सामने आए थे और कोविड से तीन मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में महामारी से मौत की दर 1.85 प्रतिशत है। वर्तमान में कोविड के 23,996 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments