scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड के 318 नए मामले, एक की मौत

महाराष्ट्र में कोविड के 318 नए मामले, एक की मौत

Text Size:

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 318 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई तथा एक रोगी ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड के मामले बढ़कर 78,70,627 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1,43,750 पहुंच गई है।

मुंबई और पुणे में क्रमश: 54 और 47 नए मामले मिले हैं और दोनों ही शहरों में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है।

आठ प्रशासनिक क्षेत्रों (हर क्षेत्र में कई जिले होते हैं) में से पुणे क्षेत्र में 139, मुंबई क्षेत्र में 84, नासिक क्षेत्र में 39, अकोला क्षेत्र में 20, औरंगाबाद क्षेत्र में 12, लातूर क्षेत्र में 14, नागपुर क्षेत्र में छह और कोल्हापुर क्षेत्र में चार मामले मिले हैं।

अकोला क्षेत्र में कोविड से एक शख्स की जान गई है। महाराष्ट्र में संक्रमण दर 1.82 फीसदी पर आ गई है।

विभाग के मुताबिक, कल शाम से 355 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 77,19,949 हो गई है।

महाराष्ट्र में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2925 रह गई है। फिलहाल 18,633 लोग घर में पृथक-वास में हैं और 566 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments