जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाश अभियान चलाया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से 31 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के जरिए मादक पदार्थों की संभावित तस्करी की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर भारतीय सेना ने पुलिस के साथ अग्रिम क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया।
नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में ‘एकीकृत निगरानी ग्रिड’ ने मदद की।
प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा के बेहद करीब क्षेत्र में तलाशी अभियान में लगभग 31 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।
भाषा निहारिका वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.