बीदर, 13 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद शहर में एक निजी आवासीय स्कूल के लगभग 30 छात्र बुधवार सुबह नाश्ता करने के बाद बीमार पड़ गए।
पुलिस ने इसके खाद्य विषाक्तता का मामला होने की आशंका जताई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “नाश्ते में चावल से बना व्यंजन खाने के बाद छात्रों को उल्टी होने लगी। उन्होंने चक्कर आने और कमजोरी महसूस होने की भी शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”
अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है और उनकी हाल स्थिर बताई जा रही है।
उन्होंने कहा, “इन सभी की हालत स्थिर है और चिकित्सा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, खाद्य विषाक्तता का मामला होने का संदेह है।”
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.