नई दिल्ली: जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोट क्षेत्र में तीन आतंकवादी और एक जवान मारे गए. सेना के एक अधिकारी का कहना था कि कि नौ घंटे लंबा चला सर्च अभियान अपने अंतिम दौर में है.
#WATCH Jammu & Kashmir: Indian troops celebrate after eliminating three terrorists in Batote town of Ramban district of Jammu Zone. The civilian hostage has also been rescued safely. pic.twitter.com/L3tec790lg
— ANI (@ANI) September 28, 2019
सेना के खोजी दस्ते ने इन आतंकवादियों को मुख्य बाजार के एक घर में घेर लिया था. यह आतंकवादी रामबन जिले में पहले हुए एनकाउंटर के बाद यहां आकर छिपे थे. जम्मू स्थित सेना प्रवक्ता ने लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद का कहना था हमने तीन आतंकियों को गोलीबारी में मार गिराया है. एक जवान भी मारा गया.
#UPDATE Jammu Inspector General of police (IG) Mukesh Singh on Batote encounter: The hostage has been rescued safely. One army personnel has lost his life & two policemen injured. Operation is over now. pic.twitter.com/p3EY7204RP
— ANI (@ANI) September 28, 2019
क्षेत्र में सर्च अभियान भी जारी है. बटोट शहर में पांच आतंकवादी घिरे हुए है. पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने क्षेत्र की घेराबंदी की हुई थी. इस दौरान भारी गोलीबारी भी हुई.