scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशएक जुलाई से विद्यालयों और आसपास के क्षेत्र में 3.7 लाख पौधे लगाए जाएंगे: दिल्ली शिक्षा विभाग

एक जुलाई से विद्यालयों और आसपास के क्षेत्र में 3.7 लाख पौधे लगाए जाएंगे: दिल्ली शिक्षा विभाग

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने रविवार को बताया कि विद्यालयों और उनके आसपास हरियाली बढ़ाने के लिए एक जुलाई से ‘हरियाली एवं पौधारोपण’ अभियान शुरू किया जाएगा।

विभाग की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक, दिल्ली में वन एवं वन्यजीव विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य योजना का उद्देश्य कुल 3.7 लाख पौधे लगाकर विद्यालयों और उनके आसपास हरियाली बढ़ाना है।

परिपत्र में बताया गया कि विशेष वृक्षारोपण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा और हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई तक जारी रहेगा।

परिपत्र के मुताबिक, “पौधे नामित सरकारी नर्सरियों द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे और प्रत्येक स्कूल को वर्ष के दौरान कम से कम 350 पौधे (100 पेड़, 180 झाड़ियां और 70 बांस) लगाने होंगे।”

परिपत्र में बताया गया कि विद्यालयों के प्रमुखों और इको-क्लब प्रभारियों को इस प्रयास में विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सक्रिय रूप से शामिल करने का निर्देश दिया गया है।

परिपत्र के मुताबिक, स्कूल अधिकारियों को पोस्टर बनाने, नाटक मंचन, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन और नारा प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भी कहा गया है।

परिपत्र में बताया गया कि नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों को अपने विज्ञान केंद्र को मासिक पौधारोपण रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

परिपत्र के मुताबिक, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत यह अभियान चलाया जाएगा और इसे वन एवं वन्यजीव विभाग द्वारा प्रबंधित ‘मेरी लाइफ’ पोर्टल पर दिखाया जाएगा।

निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालयों से इस अभियान को सफल बनाने तथा हरियाली व स्वच्छ दिल्ली की दिशा में योगदान देने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments