scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजम्मू और कश्मीर में फोन सेवा शुरू, सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

जम्मू और कश्मीर में फोन सेवा शुरू, सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

राज्य से धारा 370 के हटने बाद से फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी. पांच अगस्त से टेलीफोन सेवा जम्मू और कश्मीर में बंद थी.

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर में शनिवार से फोन सेवाएं शुरू कर दी गई है. जम्मू में टू जी स्पीड(2G) के साथ इंटरनेट सेवा को शुरू किया गया है. श्रीनगर में लैंडलाइन सेवा शुरू कर दी गई है. जम्मू में 12 दिन के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. इसके अलावा घाटी के 35 इलाकों में ढील दी गई है. फिलहाल कश्मीर में इंटरनेट की सेवा शुरू होने में समय लग सकता है.

राज्य से धारा 370 के हटने बाद से फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी. पांच अगस्त से टेलीफोन सेवा जम्मू और कश्मीर में बंद थी.

जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि घाटी में सोमवर से स्कूल, कॉलेज और सरकारी आफिस सभी शुरू हो जाएगे. इसके अलावा सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी गई है. राज्य की परिस्थितियों को देखते हुए धीरे-धीरे सभी सुविधाओं को बहाल किया जाएगा. अभी कुल 35 थानों से प्रतिबंधन हटा दिया गया है. कश्मीर में 96 में से 17 टेलीफोन एक्सचेंज चालू है. उन्होंने कहा कि जम्मू के 10 में से 5 जिलों में सेवाए शुरु की गई है. इनमें जम्मू, साम्बा, कठुआ, उधपुर और रेसाई जिले में सेवाएं बहाल की गई है. वहीं राजौरी, डोडा, पुंछ, रामबन और किश्तवाड़ जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है.

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा था कि स्थिति की नज़ाकत को देखते क्रमबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढ़ील दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि शनिवार से राज्य में संचार सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से सामान्य करने का काम शुरू हो जायेगा.

share & View comments