मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,797 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6,383 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 78,53,291 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,43,532 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
उसमें बताया गया है कि बुधवार को राज्य में संक्रमण के 2,748 मामले आए थे जबकि कोविड से 41 लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोविड के 23,816 मरीजों का इलाज चल रहा है।
हालांकि, बुलेटिन में इसका जिक्र नहीं था कि राज्य में कितने लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं। हालांकि उसमें बताया गया है, ‘‘राज्य में (अभी तक) कुल 4,456 लोगों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 3,455 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।’’
मुंबई में आज कोविड के 259 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है, वहीं पुणे में 450 नये मामले आए हैं और कोविड से तीन लोगों की मौत हुई है।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.