scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकेरल में महिला दिवस के दौरान 26,154 महिलाओं ने मुफ्त ट्रेन सवारी का आनंद लिया

केरल में महिला दिवस के दौरान 26,154 महिलाओं ने मुफ्त ट्रेन सवारी का आनंद लिया

Text Size:

कोच्चि, आठ मार्च (भाषा) केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को 26,000 से अधिक महिलाओं ने कोच्चि मेट्रो की मुफ्त यात्रा का आनंद लिया। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) द्वारा महिलाओं को किसी भी स्टेशन से, कहीं भी, कितनी ही बार यात्रा करने की अनुमति दी गई थी।

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि आज शाम चार बजे तक 26,154 महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

केएमआरएल के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने इस दौरान मेंस्टूरल कप बांटे।

इस बीच, तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लुलु मॉल के सहयोग से किम्सहेल्थ की ओर से आयोजित दोपहिया रैली में विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।

प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अखिला आनंद ने ‘‘शी राइड’’ रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया । इसकी शुरूआत लुलु मॉल की पार्किंग से हुयी ।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, गायिका ने कहा कि अंगदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व का क्षण है।

अखिला ने कहा, ‘‘आज महिलाएं हर क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं। मुझे यकीन है कि वे अपने आसपास के पुरुषों के बीच अंगदान के बारे में उचित जागरूकता पैदा करने की पहल में शामिल होकर एक सफलता की पटकथा लिखेंगी ।’’

केरल राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (केएसओटीटीओ) के कार्यकारी निदेशक डॉ नोबल ग्रेशियस ने कहा कि शोक के बावजूद महिलाएं अक्सर अपने मृतक परिजनों के अंग दान करने के लिए आगे आती हैं।

इस मौके पर अभिनेत्री विनीता अमल और आरजे शिल्पा ने भी लोगों को संबोधित किया ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments