scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशJNU परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

JNU परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. पुलिस ने कहा कि उसने छात्रावास की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह 26 वर्षीय एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.

उन्होंने बताया कि बिहार के बक्सर की रहने वाली माधुरी कुमारी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ब्रह्मपुत्र छात्रावास में अपने पति के साथ रहती थी. उनका पति विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा है.

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. पुलिस ने कहा कि उसने छात्रावास की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के सही कारण का पता चलेगा.

पुलिस ने बताया कि अभी तक स्युसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जांच जारी है.

दक्षिण-पश्चिम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला ऊंचाई से गिर गई और उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. हमें अस्पताल प्रशासन ने सूचना दी.’

उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच जारी है ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके. हमें यह छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत होता है.’

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा.


यह भी पढेंः JNU हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया, सरकार ने LS में बताया


 

share & View comments