scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशउत्तरकाशी में बस खाई में गिरने से 26 तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

उत्तरकाशी में बस खाई में गिरने से 26 तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन टकराकर बस खाई में गिर गई.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास खाई में गिरने से कुल 26 लोगों की मौत की हो गई है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि खोज और बचाव अभियान खत्म हो गया है.

पुलिस ने बताया. ‘हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. घायलों को उनके इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.’

रविवार को 28 तीर्थयात्रियों समेत 30 लोगों को लेकर जा रही बस उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम जा रही थी, तभी खाई में गिर गई. जिला प्रशासन के साथ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने बचाव और राहत अभियान को पूरा कर लिया है.

प्रधानमंत्री ने लोगों हादसे में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए PMNRF से प्रत्येक को 2 लाख रुपए और घायलों के लिए पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

उत्तराखंड के राज्यपाल ने हादसे पर दुख व्य​क्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा ‘हम लोगों को रात में जानकारी मिली की दमटा के पास एक बस की दुर्घटना हुई है. हम लोगों ने बचाव कार्य के लिए ज़िलाधिकारी, स्वास्थ्य और अन्य विभागों की टीमों को मौके पर भेजा. गृह मंत्री अमित शाह ने भी NDRF की टीम भेजीं.’

धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि सारे शवों को निकाल लिया गया है. शवों को देहरादून के लिए रवाना कर दिया है. हम लोग मौके पर जा रहे हैं.

धामी ने दुर्घटना में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धामी से बातचीत कर दुर्घटना की जानकारी ली.

चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन टकराकर बस खाई में गिर गई. मध्य प्रदेश के 3 यात्री घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है.

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपए की राशि देंगे. घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे. हम परिजनों से रात से संपर्क में हैं.’


यह भी पढ़ें : रेप कोई रैविश्मेंट नहीं है- क्यों कोर्ट को इस पुराने और पितृसत्तात्मक शब्द का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए


share & View comments